नूंह। Haryana News: हरियाणा के नूंह में हिंसा (Nuh Violence) का दौर गुजर चुका है लेकिन हरियाणा सरकार का बुलडोजर एक्शन का दौर लगातार जारी है। रविवार को भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक होटल के साथ साथ विभिन्न अवैध निर्माणों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा उन्हीं स्थानों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है जहां से शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए गए थे और जहां हिंसा भड़की थी। Haryana Nuh Clash
इस संबंध में एसडीएम अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह में नलहर रोड चौक के समीप सहारा होटल, टाइल्स शोरूम एवं एक अन्य रेस्टोरेंट को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। उन्होंने बताया कि ये निर्माण अवैध थे तथा इनका इस्तेमाल दंगाइयों ने पत्थर फेंकने के लिए किया था और यहीं से यात्रा पर फायरिंग की गई थी। बताया जा रहा है कि होटल मालिक को हिंसा के बारे में सारी जानकारी थी लेकिन बावजूद इसके उसने दंगाइयों को पत्थर इकट्ठी करने से नहीं रोका। इसी एवज में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को 4 बुलडोजरों की सहायता से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरा दिया। डिप्टी कमिश्नर नूंह धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ जारी रहेगी और अवैध निर्माण ऐसे ही ध्वस्त किए जाते रहेंगे। Haryana News
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में अभी तक 37 स्थानों पर 162 स्थाई और 591 अस्थाई निर्माण ढहाए जा चुके हैं। नूंह के पुन्हाना, पिंगनवा, नगीना, टौरू एवं फिरोजपुर झिरका में प्रशासन की टीमों ने अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ अवैध निर्माण को ढहाया। वहीं नूंह पुलिस ने हिंसा में संलिप्त दंगाइयों के लिए तलाशी अभियान चला रखा है, लगातार छापेमारी की जा रही है, विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिसके तहत अभी तक 56 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, 147 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, 8 लोग तो पड़ोसी राजस्थान से गिरफ्तार किए गए हैं जोकि भरतपुर-अलवर से हैं। Haryana Nuh Clash
छापेमारी की कार्रवाई में रविवार को गुरूग्राम पुलिस की 50 सदस्यीय टीम ने नल्हड़ पहाड़ी पर पहुंची, जहां से दंगाइयों ने कथित तौर पर शोभायात्रा पर गोलियां चलाई थी। गुरूग्राम पुलिस के अनुसार पहाड़ी पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक छापेमारी की गई, जिसमें कई गोलियों सहित दो देसी कट्टे कब्जे में ली गई। नूंह में रविवार को 9 से 12 बजे तक ढील दी गई। Haryana Nuh Clash
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद से ही वहां के बैंक एवं एटीएम बंद कर दिए गए थे, सोमवार को ट्रायल बेस पर उन्हें फिर से खोला जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह, टौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां में सोमवार को वित्तीय संस्थानों को थोड़ी देर के लिए ही खोला जाएगा।
इस संबंध में जिला मैजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गटा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ट्रायल के आधार पर सोमवार को बैंक और एटीएम खोलने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आधार पर बैंकों में लेनदेन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ही होगा और एटीएम 3 बजे दोपहर तक खुले रहेंगे। सोमवार को ही सरकारी कार्यालय भी खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकारी कर्मचारी अपने पहचान पत्र के साथ आॅफिस में प्रवेश कर सकेंगे। जिला मैजिस्ट्रेट के अनुसार जिले में फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। Haryana Nuh Clash
Nuh Violence: प्रशासन ने किया दंगाइयों के नाक में दम, सहारा होटल गिराया