बुल्गारिया का पहला संचार उपग्रह प्रक्षेपित

Bulgaria, Communication Satellite, Launched, Scientist

सोफिया। बुल्गारिया के पहले भूस्थैतिक संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है। सरकारी प्रक्षेपण एजेंसी बुलसेटकाम के मुताबिक इस उपग्रह बुल्गारियासेट-एक को सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित कर दिया गया है और यह संचार उपग्रह यूरोप और उत्तर अफ्रीका को टेलीविजन तथा दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इसे अमेरिका के नेशनल एयरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स की मदद से शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे प्रक्षेपित किया गया।

वैज्ञानिकों को आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद

यह उपग्रह प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूंकप, तूफान और बाढ़ के दौरान काफी लाभदायक जानकारी दे सकेगा, क्योंकि उस समय पृथ्वी आधारित संचार नेट काम नहीं करता है। बुल्गारिया सेट और बुलसेटकाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्सिम जायाकोव ने कहा कि हमने 10 वर्ष पहले इस अंतरिक्ष परियोजना की शुरुआत की थी और हमें यह पूरी तरह पता था कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए हमें धैर्य,प्रतिबद्धवता और मजबूत टीम की जरूरत पड़ेगी।

इस उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ ही हमने यूरोप के उन देशों के साथ कदम बढ़ा लिया है जो अंतरिक्ष क्षेत्र में अग्रणी हैं। इससे बुल्गारिया में उच्च तकनीकी क्षेत्रों के विकास और प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह उपग्रह पृथ्वी से 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा और अगले 20 वर्षों तक काम करता रहेगा। अगले माह तक नियंत्रण कक्ष आवश्यक परीक्षणों एवं औपचारिकताओं को पूरा कर लेगा ताकि इस उपग्रह को पूरी तरह संचालित किया जा सके। इस परियोजना के लिए बुल्गारिया को अमेरिका,आयात-निर्यात बैंक और जर्मनी तथा यूरोपीय बैंकों से 23.5 करोड़ डालर की वित्तीय सहायता मिली है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।