बंगाल में ‘बुलबुल’ का कहर, दो मरे

Cyclone storm

काकद्वीप और सागरद्वीप में चारों ओर तबाही का मंजर (Cyclone storm)

कोलकाता (एजेंसी)। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के भारत-बंगलादेश (Cyclone storm) तट पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सुंदरवन के पास बकहाली, नामखाना, काकद्वीप और सागरद्वीप में चारों ओर तबाही का मंजर है तथा दो लोगों की मौत भी हो गई है। चक्रवाती तूफान के कारण बालीगंज स्थित कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब के शेफ पर देवदार का पेड़ गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा नामखाना में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गये (Cyclone storm)

  • नामखाना में दो जेटी भी क्षतिग्रस्त हो गए।
  • तूफान के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है,
  • जिससे कई पेड़, बिजली के खंबे और टेलीफोन के खंबे आदि जड़ से उखड़ गये।
  • फसलें बर्बाद हो गइं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान
  • के मद्देनजर पूरी रात राज्य सचिवालय नाबन्ना में गुजारी जहां स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।