बुलंदशहर (सच कहूँ/कपिल देव इंसां)। जनपद के थाना औरंगाबाद पर ग्राम औलीना निवासी महिला ने अपने देवर रतन सिंह व तीन भतीजों (राहुल, शिवम व रितिक) को नामजद करते हुए मारपीट कर घायल करने व जान की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है। वादिया श्रीमती समीक्षा के मुताबिक उसकी बेटी पड़ोस में टेलीविजन देखने गई थी। देवर रतन के पास फोन किया कि क्या बेटी उनके यहां आई है, जिस पर उसने बताया कि वहां नहीं आई। बाद में पता चला कि बेटी पड़ोसी नरेश के यहां टेलीविजन देख रही थी।
यह भी पढ़ें:– डब्ल्यूएचओ का बड़ा खुलासा- शराब सेवन की कोई सुरक्षित सीमा नहीं
बेटी के घर आने पर पीछे-पीछे रतन, राहुल शिवम व रितिक लाठी-डंडे लेकर आए तथा पीड़िता व बच्चों के साथ मारपीट की, जिसमें पीड़िता को काफी चोटें आई। 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस आ गई जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। थाना औरंगाबाद पर दर्ज अन्य मामले में ग्राम लखावटी निवासी अशोक ने ग्राम दौलताबाद निवासी बिट्टू व दीपक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित है कि दोनों नामजदों ने लाठी-डंडों से उसके तथा जयपाल के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया तथा उसकी क्रेटा कार का शीशा भी तोड़ दिया। आरोप है कि नामजद लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। उक्त मामला थाना औरंगाबाद पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 व 427 के तहत दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रामवीर सिंह कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।