कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

Bulandshahr-Crime

 कार लूट में वांछित चल रहे थे तीनों बदमाश

बुलन्दशहर/स्याना : कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ (Bulandshahr Crime) के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश कार लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी सुभाष ने बताया कि शनिवार की रात्रि सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम चिंगरावठी पुलिस चौकी पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस की कार व बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Bulandshahr-Crime-

जिसके पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। कोतवाल ने (Bulandshahr Crime) बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिला गौतमबुद्धनगर के थाना कसाना के ग्राम चिरसी निवासी आदेश, गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र के ग्राम बम्हेटा निवासी सतीश व जिला संभल के थाना कुंडलिया क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद पुर निवासी पप्पू उर्फ परमवीर के रूप में हुई है। आदेश व सतीश पर स्याना सहित अन्य के थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। बताया कि तीनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले नगर के हापुड़ मार्ग पर विद्युत अवर अभियंता से कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसी दौरान से बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा, लूटी हुई कार व एक बाइक बरामद की है। वहीं गोली लगने से घायल हुए बदमाश आदेश व सतीश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।