
Earthquake in Myanmar: नई दिल्ली। आज शुक्रवार सुबह म्यांमार एवं थाईलैंड (Thailand) में जबरदस्त भूकंप से स्थानीय इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। भूकंप आने के साथ ही लोग इमारतों से बाहर निकलकर भागने लगे और देखते ही देखते बिल्डिंग ध्वस्त होती चली गई। अभी फिलहाल नुकसान आौर जानमाल की कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों सरकारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है। Earthquake
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।
शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया | Earthquake
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में आज शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसके 12 मिनट बाद ही 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया। थाईलैंड में भी भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र मांडले शहर के पास था। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और चीन में भी झटके महसूस किए गए। Earthquake
म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ और सबसे बड़े शहर यंगून में भूकंप के बेहद शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। रिपोर्टों से पता चला है कि मांडले क्षेत्र में कुछ इमारतें ढह गई हैं, मांडले और यंगून के बीच कई सड़कें क्षतिग्रस्त और टूट गई हैं। बैंकॉक में, भूकंप के झटके महसूस होने पर स्थानीय लोग इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागे। बैंकॉक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को थाई राजधानी में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निमार्णाधीन ऊंची इमारत ढह गई तथा संभावित हताहतों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत, जिसके ऊपर एक क्रेन थी, को धूल के गुबार में ढहती, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। बैंकॉक में ऊंची-ऊंची छतों पर बने पूलों से पानी बहकर किनारे पर आ गया और कई इमारतों से मलबा गिरने लगा। हालांकि इन वीडियो की प्रामाणिकता की तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई। Earthquake
Delhi Earthquake: ब्रेकिंग न्यूज! दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, सहमे लोग