मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में मोहाली जिले के डेरा बस्सी क्षेत्र में एक निमार्णाधीन इमारत के वीरवार सुबह ढहने से वहां काम कर रहे अनेक मजदूर इसके नीचे दब गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुरानी सब्जी मंडी के निकट मीरा मल्ली मोहल्ले में हुआ जहां दो मंजिला एक पुरानी इमारत का पुनर्निमाण किया जा रहा था। सुबह अचानक इमारत की दूसरी मंजिल की छत भरभरा कर एक धमाके के साथ ढह गई। इस घटना में मौके पर काम कर रहे अनेक मजदूर मलबे के नीचे आ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीम मौके पर पहुंची तथा राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल मलबे से तीन शव बरामद किए गए हैं जिनकी शिनाख्त गोपी, राजू और रमेश के रूप में की गई है। बताया जाता है कि इस घटना में ईमारत का मालिक भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में र्भ्ती कराया गया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसके नीचे और लोगों के दबे होने की भी आशंका है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों पर निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।