पुल बनाइए, दीवारें नहीं : राहुल गांधी

Farmer Voice , Rahul-Priyanka lashed out at the government over inflation and recession

प्रियंका बोली-अपने ही किसानों से युद्ध क्यों?

नई दिल्ली (एजेंसी)। तीन कृषि कानूनों को रद्द और एमएसपी की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर देश के अन्नदाता दो महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से सबक लेने की बात कहते हुए दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए किलेबंदी में जुटी हुई है। इस मसले पर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की तस्वीरों को साझा किया, साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत सरकार, पुल बनाइए-दीवारें नहीं। राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक वीडियो ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?

गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह सील

इस बीच दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में इजाफा होने के चलते कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है।

यह भी पढ़े – किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।