मालिक ने हेल्पर व पशु चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप | Kaithal News
- ग्रामीणों ने कहा औषधालय में ड्यूटी नहीं देते पशु चिकित्सा, बाहरी हेल्पर की लेते हैं मदद
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: गांव बात्ता स्थित पशु औषधालय में कृत्रिम गर्भाधान के दौरान रस्सी से गला घुटने पर भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। भैंस के मालिक ने औषधालय में मौजूद हेल्पर व पशु चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। गांव बात्ता निवासी पिंकू ने बताया की शुक्रवार सुबह वे भैंस का कृत्रिम गर्भाधान करवाने के लिए अपने पिता के पशु औषधालय में आए थे। वहां पर मौजूद हेल्पर ने बताया कि डॉक्टर बाहर गए हुए अभी आ रहे हैं। डॉक्टर के आने से पहले हेल्पर ने भैंस को लोहे के शिकंजे में घुसाकर गले में कसकर रस्सी बांध दी। Kaithal News
टीकाकरण के दौरान गले में रस्सी खींच जाने पर भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब उन्होंने हेल्पर से भैंस की मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि भैंस को हार्ट अटैक आया है। जबकि मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने उन्हें बताया कि रस्सी से गला घुटने से भैंस की मौत हुई है। तभी उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने भैंस की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए बताई है। Kaithal News
ड्यूटी पर नहीं रहते पशु चिकित्सक बाहरी हेल्पर के भरोसे औषधालय
मौके पर मौजूद ग्रामीण संजू, सतीश राणा गौरव, आदि ने बताया कि पशु औषधालय गांव से नेशनल हाईवे के दूसरी तरफ है। जब पशु बीमार होता है तो पशुपालक बड़ी मुश्किल से अपने पशुओं को लेकर औषधालय पहुंचते हैं। लेकिन वहां पर पशु चिकित्सक अक्सर ड्यूटी पर नहीं मिलते। केवल एक बाहरी हेल्पर वहां पर मिलता है। ग्रामीणों ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले पशु चिकित्सकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। Kaithal News
पशु चिकित्सा हरीश रोहिल ने बताया कि पशुओं को मुंहपका व गलघोंटू की बीमारी से बचाने के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर तक उनकी ड्यूटी पशुओं के टीकाकरण अभियान में लगी हुई है। वीएलडीए विनय, अटेंडेंट अकबर, स्वीपर जोगिंदर औषधालय में ड्यूटी कर रहे हैं। गौशाला में हेल्पर के तौर पर तैनात सुरेंद्र कभी-कभी औषधालय में पशु चिकित्सा में मदद के लिए आ जाते हैं। भैंस की मृत्यु के कारण की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– Congress: बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिह ढिल्लों इतने मतों से विजयी