Budget Session 2020 : सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

Budget Session 2020 :

आर्थिक सर्वेक्षण की प्रतियां सुबह संसद परिसर में पहुंच गई हैं | Budget Session

Edited By Vijay Sharma

नई दिल्ली (सच कहूँ बिजनेस डेस्क) । 2020 बजट सत्र (Budget Session) आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद सत्र की शुरूआत होगी। इसके बाद वित्तमंत्री संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 (Economic Survey 2019 20) पेश करेंगी। आर्थिक सर्वेक्षण की प्रतियां सुबह संसद परिसर में पहुंच गई हैं। आम भाषा और सरल शब्दों में समझें तो इकोनॉमिक सर्वे में देश की आर्थिक सेहत का लेखा-जोखा होता है। सरकार इस दस्तावेज के जरिए देश को यह बताती है कि अर्थव्यवस्था की हालत कैसी है।

‘गोली मारना बंद करो’ के लगाए नारे | Budget Session

  • संसद के बजट सत्र का आगाज हो चुका है।
  • सत्र की शुरुआत से पहले सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया
  • और ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगाए।
  • वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, शोषित महिलाओं को सशक्त करने की रही है।
  • अभी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं।

राष्ट्रपति कोविंद बोले- यह दशक भारत के लिए महत्वपूर्ण है

राष्ट्रपति ने कहा, 21वीं सदी के तीसरे दशक के प्रारंभ में, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं पुन: नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ, सभी संसद सदस्यों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने के लिए बधाई देता हूं। यह दशक भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दशक में, हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होंगे। मेरी सरकार के प्रयासों से पिछले पांच वर्षों में इस दशक को भारत का दशक और इस सदी को भारत की सदी बनाने की मजबूत नींव रखी जा चुकी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Budget Session 2020 :