केंद्र की तर्ज पर राहत पैकेज की इंतजार में प्रदेश के किसानों को भी चमत्कार की आस

Budget in Haryana Assembly

हरियाणा बजट सत्र 20 से, 23 को पेश हो सकता है बजट

भिवानी सच कहूँ/इंद्रवेश। हरियाणा विधानसभा में 20 से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर प्रदेशवासियों को खासी उम्मीदें है। इसी को लेकर भिवानी क्षेत्र के निवासियों ने चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट को लेकर प्रदेश सरकार से विकास के लिए कल्याणकारी बजट की आस लगाई है। आज से शुरू होने वाले इस बजट सत्र में 23 फरवरी को बजट पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान जसवंत सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए देने की जो योजना बनाई है, इसी की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी अपना शेयर प्रति वर्ष देने की योजना तैयार करें तो यह किसानों को राहत देने वाला कार्य होगा। इसके अलावा फसलों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद उन्होंने बजट सत्र से की है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग व रोजगार के क्षेत्र में बजट को लेकर लोग कर रहे है उम्मीदें

वही व्यवसायी रीतिक व बुद्धिजीवी सोमबीर का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, के बजट में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। व्यवसायिक शिक्षा के बजट को बढ़ाया जाए, ताकि प्रदेश में रोजगार पैदा हो। इसके साथ ही दक्षिणी हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ जैसे क्षेत्र जहां उद्योग नहीं है, वहा उद्योगों की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधन किया जाए, ताकि इस क्षेत्र में औद्योगिकीकरण होने से रोजगार बढ़े। वर्तमान बजट में लोगों ने यह भी उम्मीद जताई है कि जीएसटी के सरलीकरण के लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कदम उठाएं, ताकि आम आदमी व गृहणियों को भी रोजमर्रा के सामान खरीदने के दौरान राहत मिले सकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।