प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगी बसपा

BSP

 बसपा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को भेजा पत्र

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)।  बहुजन समाज पार्टी की ओर से शहर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नाम पर हो रही कथित हेरा-फेरी के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर बसपा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र भेजा है और कहा कि अगर विकास के कार्य पारदर्शी ढंग से न हुए तो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में स्थानीय निकाय विभाग के खिलाफ पार्टी आंदोलन शुरू कर देगी। पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित करके यह भी मांग की है कि विकास के कार्य करने वाले ठेकेदारों की ओर से जमा करवाई जाती बैंक गारंटी की राशि की भी विजिलेंस जांच करवाई जाए। बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने पत्र में कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10-10 करोड रुपये की राशि जारी की थी।

वर्ष 2017-18 में अमृतसर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 16 टेंडर जारी किए गए

इस क्षेत्र में तब टेंडर भरने वाली कंपनी ने कुल राशि का पांच प्रतिशत बैंक गारंटी की राशि नगर निगम और नगर सुधार ट्रस्ट को जमा करवानी होती है। परंतु ठेकेदारों की ओर से बिना किसी जमा करवाई राशि के काम किया। जब काम खत्म हो गया तो 2019 में सिर्फ एक पेपर पर गारंटी लिख विभाग में जमा करवा दी गई। जबकि इस पर किसी बैक का भी कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य होते है उनकी सभी की गारंटी राशि की विजिलेंस जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अमृतसर में विकास कार्यों की नाम पर एडवांस राशि कांट्रेक्ट कंपनियों को दी जाती है। जबकि ऐसा प्रावधान कही भी नही है। उन्होंने कहा कि बिना काम हुए व सामान आए राशि के चेक एडवांस में ही पास कर दिए जाते है। जिसमें नगर सुधार ट्रस्ट, नगर निगम के अधिकारी और पदाधिकारी भी जिम्मेवार हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।