जारी रहेगा बसपा का समर्थन : गहलोत

BSP support will continue:
JAIPUR, MAY 13 (UNI)- Rajasthan Chief Minister Ashok Gahlot addressing a pres conference in Jaipur on Monday. UNI PHOTO-29U

मायावती के ब्यान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से राजस्थान में कांग्रेस से बसपा का समर्थन वापस लेने की बात कही है। सीएम गहलोत ने प्रदेश में बसपा की समर्थन वापसी के पीएम मोदी के बयान पर आश्वस्त किया कि प्रदेश में बसपा पार्टी का समर्थन मिलता रहेगा। जयपुर में अपने आवास पर बुलाई प्रेस कांफ्रेस में सीएम गहलोत ने अलवर थानागाजी मामले पर भी प्रतिक्रिया दी।
बसपा के राजस्थान से समर्थन वापस लेने के बयान पर सीएम गहलोत ने कहा, ‘मायावती का कमेंट करना स्वभाविक है, क्योंकि वो दलित नेता हैं। लेकिन उन्होंने समर्थन वापसी पर विचार को कहा, लिया तो नहीं।’
गहलोत ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने हर बार राजस्थान के सीएम पर आरोप लगाए। थानागाजी की घटना पर भी बिना जानकारी के उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए। लेकिन जब ‘यूपी में एक विधायक ने दुष्कर्म किया तब मोदीजी चुप रहे। जबकि हमने थानागाजी में सीआई को हटाया, एसपी को हटाया, पूरा थाना लाइन हाजिर किया। थानागाजी की घटना का चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल हो रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है।’
गहलोत ने कहा, ‘महिला अत्याधारों से जुड़े अपराधों में सरकार गंभीर हैं। दलितों और महिलाओं के साथ थाने में अच्छा व्यवहार हो ये सरकार सुनिचित कर रही है। महिलाओं से सम्बंधित केस के लिए अलग से डीएसपी की पोस्ट रखी जा रही है। हर 4 महीने में मैं खुद बैठ कर इन मामलों पर रिपोर्ट लूंगा। किस थाने में क्या होगा,

किसे रिवॉर्ड मिले और किसे पनिशमेंट दिया जाए ऐसा तय होगा’?

सीएम गहलोत ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उससे मुल्क चिंतित हैं। मोदीजी के शासन में आजादी के बाद पहली बार ऐसे हालात बने हैं। मोदीजी ने सारी संस्थाओं की धज्जियां उड़ा रखी हैं। सीएम ने कहा, ‘ज्यूडिशरी, सीबीआई , इनकम टैक्स व अन्य विभाग दबाव में काम कर रहे हैं। जो संस्थाएं 70 साल से बनी उनके बारे में ऐसी धारणाएं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। नोटबन्दी की सही जानकारी देने में आरबीआई को 2 साल लग गए।’
गहलोत ने कहा, “शासन में दो लोगों की ही चलती हैं मोदी और शाह, पीएमओ से आदेश आते हैं बस वो ही होता है। दूरदर्शन और रेडियो पर भी सरकारी गुणगान हो रहा है। नमो टीवी चल रहा है और चुनाव आयोग है कि जानते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा है।”

बसपा का समर्थन वापस लेने का संकेत

राजस्थान में अलवर के थानागाजी में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से नाराज बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती द्वारा गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने के संकेत के बाद राज्य में राजनीति गर्मा गई है। लेकिन फिलहाल सरकार को कोई खतरा नहीं है। थानागाजी की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बसपा को गहलोत सरकार से समर्थन लेने की चुनौती देने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस आशय के संकेत दिए है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।