पुलिस ने भांजी लाठियां, सात नेताओं को पुलिस थाने ले जाया गया
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर के सईपुर में रविवार को भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर का बुत्त तोड़ने का विरोध कर रहे बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बसपा के महासचिव सहित सात नेताओं को पुलिस थाना ले जाया गया। Jalandhar news
बसपा के प्रदेश महासचिव बलविंदर सिंह ने बताया कि सईपुर के पार्क में लगे डॉ अंबेडकर के बुत्त को भारत मुक्ति मोर्चा के नेता रविंदर राणा और भाजपा के नेता अश्वनी विर्दी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने तोड़ दिया था जिसे उन्होंने 13 जून को फिर से स्थापित कर दिया था। आज भारत मुक्ति मोर्चा के नेता रविंदर राणा और भाजपा के नेता अश्वनी विर्दी के नेतृत्व में उनके कार्यकार्ताओं ने बुत्त को फिर से तोड़ना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और सात लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। Dr. Ambedkar
सिंह ने पार्क पर कब्जा करने के लिए आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और पुलिस पर मिलीभुगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने बूटा मंडी, फिल्लौर, आदमपुर, पीएपी चौक जालंधर और रंधावा मसंदा में मार्गों को रोक कर धरना प्रदर्शन किया जिसके पश्चात पुलिस ने हिरासत में लिए सातों लोगों, बलविंदर सिंह, शादी लाल, शाम कटारिया, रुपी बल्ल, करणहीर, टीटा सईद और रवि विर्दी को छोड़ दिया। बसपा महसचिव ने बताया कि आज की घटना को लेकर सोमवार को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जएगी। bsp protest