यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की मिलेगी सुविधा
सिरसा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हैै। क्योंकि बीएसएनएल की ओर से जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानि आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा ले पाएंगे। खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और ना ही अलग से उन्हें कोई सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होगी। BSNL News
इस संबंध में बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में एजीएम पवन चावला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निगम के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में उन्हें आईएफटीवी सर्विस के विस्तार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ कुलदीप बिश्नोई, जेटीओ संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Sirsa News
उपभोक्ता को स्काइप प्रो आईएफटीवी एप करना होगा इंस्टॉल | BSNL News
एजीएम पवन चावला ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकते हैं। उपभोक्ता को अपनी स्मार्ट एलईडी व एंड्रॉयड एलईडी में स्काइप प्रो आईएफटीवी एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद किसी भी डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले में सिरसा, डबवाली, कालांवाली व ऐलनाबाद में 22 दिसंबर 2024 से आईएफटीवी की सेवाएं शुरू हो गई है। सिरसा जिले में करीब 10200 बीएसएनएल के फाइबर उपभोक्ता है, जिनमें से अब तक करीब 1000 से अधिक उपभोक्ताओं ने आईएफटीवी की सुविधा लेना शुरू कर दी है। Sirsa News
एजीएम पवन चावला ने अन्य कंपनियों से बीएसएनएल आईएफटीवी को बेहतर बताते हुए कहा कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की लाइव टीवी सेवाओं में स्ट्रीमिंग डेटा मासिक डेटा कोटा से काटा जाता है। जबकि बीएसएनएल की आईएफटीवी में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि टीवी स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया गया डेटा उनके डेटा पैक से अलग रहेगा और एफटीटीएच पैक से नहीं काटा जाएगा। इसके बजाए यह स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा देगा। एजीएम पवन चावला ने बताया कि जिले में कोई भी शहरी उपभोक्ता 499 रुपए प्लस जीएसटी व ग्रामीण उपभोक्ता 399 रुपए व जीएसटी अदा करके नया कनेक्शन ले सकता है और कंपनी की सुविधाओं का आनंद उठा सकता है। BSNL News
India vs England ODI: शुभमन गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के