BSNL Profit: बीएसएनएल ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा किया अर्जित, शेयरों में आएगा उछाल

BSNL Profit
BSNL Profit: बीएसएनएल ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा किया अर्जित, शेयरों में आएगा उछाल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा अर्जित किया है। सिंधिया ने सदन में प्रश्न कल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बीएसएनएल में अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही में 262 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2007 में शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में 5- जी का दायरा विश्व में सबसे तेजी के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत ऐसा पांचवा देश है जो अपनी संचार प्रणाली में स्वदेश निर्मित उपकरणों का प्रयोग कर रहा है। इससे पहले फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन ही संचार प्रणाली के उपकरण बना रहे हैं। भारत अपनी संचार प्रणाली में स्वदेश में निर्मित उपकरणों का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश में संचार का दायरा बढ़ाने के लिए एक लाख मोबाइल टावर स्थापित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 4-जी सेवाएं 99 प्रतिशत भूमि और 82 प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी हैं।