पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भारत में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में हरभजन सीमा चौकी के पास बुधवार रात आठ बजे भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन ने प्रवेश किया।

उन्होने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन फायरिंग कर मार गिरा दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह जब इलाके की तलाशी ली गई, तो ड्रोन एक खेत में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए तलाश जारी है कि क्या ड्रोन ने कोई खेप गिराई है।

BSF SACHKAHOON

कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य काफी बेहतर: डीजीपी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी का सुरक्षा परिदृश्य काफी बेहतर है और आगामी कुछ महीनों में इसमें और सुधार होगा। पुलिस प्रमुख ने मंगलवार को गांदरबल के मध्य कश्मीर जिले में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘सुरक्षा की स्थिति दिन-ब-दिन बेहतर होती जा रही है। लोग पूरे दिल से सुरक्षा एजेंसियों की मदद कर रहे हैं और आने वाले समय दो चार महीनों में स्थिति बेहतर होगी।

उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति काफी बेहतर है। आतंकवादी संगठनों का लगभग सफाया कर दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या लश्कर-ए-तैयबा का छाया समूह ‘प्रतिरोध मोर्चा’ पाकिस्तान से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ‘आतंकवाद को किसी तरह से कायम रखने की रणनीति’ थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।