नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने भारतीय क्षेत्र में भटककर आ पहुंचे बंगलादेश के एक किशोर को बुधवार को उसके देश भिजवा दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बंगलादेश में ढाका जिले के सावर गांव निवासी 12 वर्षीय हसनूर जमाल अभिक को स्थानीय लोगों ने गत रविवार को दावकी गांव के इलाके में घूमते हुए पाया था। जमाल को लोगों ने पश्चिम जयंतिया हिल्स (मेघ) में दावकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया था। दूसरे दिन उसे बीओपी डॉकी के बीएसएफ कॉय कमांडर के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बीएसएफ बॉर्डर आउट पोस्ट दावकी और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच ‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान तमाल को बीजीबी के हवाले कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।