बीएसएफ ने गुजरात में पाकिस्तानी नौका बरामद की

BSF

नौका में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई (BSF)

  • यह नौका मछली पकड़ने के काम में प्रयुक्त होने वाली नाव जैसी लगती है (BSF)

भुज (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले के (BSF)  सीमावर्ती हरामीनाला क्रिक क्षेत्र से पाकिस्तान की एक नौका बरामद की है। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान पकड़ी गयी यह नौका मछली पकड़ने के काम में प्रयुक्त होने वाली नाव जैसी लगती है। शुरूआती पड़ताल के दौरान इस नौका में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गई है। बीएसएफ ने एहतियात के तौर पर पाकिस्तानी मछुआरों की तलाश में एक अभियान भी शुरू किया है।

गौरतलब है कि झींगा मछली और अन्य समुद्री खाद्य पदार्थों के मामले में समृद्ध क्रिक क्षेत्र के दलदली इलाके में कई बार पाकिस्तानी मछुआरे गुपचुप ढंग से प्रवेश कर जााते हैं। फिर बीएसएफ के गश्ती दल की आहट मिलते ही पाकिस्तानी मछुआरे अपनी नौका छोड़ कर निकट स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।