जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Heroin: सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को तरन तारन जिले से 545 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह बीएसएफ खुफिया तंत्र को तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। Jalandhar News
उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवान संदिग्ध क्षेत्र में पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरुप सुबह लगभग 09:00 बजे संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट (कुल वजन-545 ग्राम) बरामद हुआ। नशीले पदार्थों को लाल रंग के टेप की अतिरिक्त परत के साथ पीले चिपकने वाले टेप से लपेटा गया था। पैकेट से एक रोशन पट्टी जुड़ी हुई पाई गई। यह बरामदगी तरनतारन जिले के नौशेरा ढल्ला गांव से सटे एक सूखे नाले में हुई। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– पुलिस थाने से बाहर युवक पर चाकू से हमला