जालंधर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत देश के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता जागरूकता के लिए ‘बीएसएफ साइकिल रैली’ 2022 का आयोजन किया। इस साइकिल रैली का एक अन्य उद्देश्य युवाओं को बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों में शामिल होने के लिए आकर्षित करना है। इस बीएसएफ साइकिल रैली को बीएसएफ पोस्ट आॅक्ट्रोई, सुचेतगढ़ से जम्मू फ्रंटियर, बीएसएफ के अंतर्गत श्री मुकेश सिंह, आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर द्वारा गुरुवार (13 अक्टूबर) को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के बीएसएफ अधिकारी और नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे थे। इस रैली में बीएसएफ के 19 साइकिल चालक शामिल हैं और सभी जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 25 शहरों से गुजरते हुए 32 दिनों में लगभग 2112 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसके अलावा, साइकिल रैली को पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ के तहत माधोपुर से एचपीएस सोही कमांडेंट 121 बीएन बीएसएफ द्वारा आज झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो अपने अगले गंतव्य सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ भुज, गुजरात तक वाया गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, अजनाला, अटारी, भिकिविंड, सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ फिरोजपुर, जलालाबाद, फाजिल्का सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ अबोहर तक जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।