बीएसएफ ने जैसलमेर में तिरंगा रैली, ऊंट रैली और साइकल रैली निकाली

jaisalmer
jaisalmer बीएसएफ ने जैसलमेर में तिरंगा रैली, ऊंट रैली और साइकल रैली निकाली

जैसलमेर (एजेंसी)। राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 60वां स्थापना दिवस समारोह राजस्थान फ्रंटियर की विभिन्न बटालियनों ,सेक्टर हेडक्वार्टर में हर्षाेल्लास एवं तिरंगा रैली, ऊंट रैली और साइकल रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया। जैसलमेर में परमाणु नगरी पोखरण टाउन में रविवार को 87 बटालियन ने राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक एम एल गर्ग और बटालियन के कमांडेंट रणवीर सिंह के नेतृत्व में इस अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पोखरण लाल किला से शुरू होकर सुभाष चौक, भगवान परशुराम चौक, पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय, नगर पालिका कार्यालय और जय नारायण व्यास सर्कल से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक गई। इस यात्रा में बटालियन के अधिकारियों, जवानों और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और आकर्षक रूप से सजे हुए देश भक्ति तरानों के साथ तिरंगा झंडा लहराया।

इसके अलावा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जैसलमेर सेक्टर साउथ के द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ महानिरीक्षक श्री गर्ग, उपमहानिरीक्षक विक्रम कुँवर ने किया। इस आयोजन की शुरूआत प्रात: सूर्याेदय के समय 35वीं वाहिनी मुख्यालय, डाबला, जैसलमेर से हुई। यह रैली जैसलमेर शहर के ऐतिहासिक किले से होकर, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (नॉर्थ) तक पहुंची और अंतत: 35वीं वाहिनी मुख्यालय पर समाप्त हुई। इस आयोजन में सेक्टर साउथ के अंतर्गत आने वाली 35वीं वाहिनी, 100वीं वाहिनी, 192वीं वाहिनी, 173वीं वाहिनी, तथा 1022 आर्टिलरी रेजिमेंट के साइकिल सवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here