पाँच किलो का पीले रंग का पैकेट भी मिला
अमृतसर (एजेंसी)। पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थों सीमा पार भेज रहा है। लेकिन देश के मुस्तैद सीमा प्रहरी बीएसएफ के जवान उसकी हर करतूत का माकूल जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब में अमृतसर सीमा पर बीएसएफ ने एक ड्रोन (Drone) को मार गिराया।
अमृतसर के सीमाई गाँव कक्कड़ में बीएसएफ के जवानों को मध्यरात्रि में ड्रोन (Drone) की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मुस्तैद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई और उसके वापिस जाने की आवाज भी नहीं सुनी गई। इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान जवानों को खेत में एक ड्रोन मिला। जवानों ने बताया कि ये एक बड़ा मेट्रिक्स ड्रोन है। ड्रोन के साथ एक तकरीबन पाँच किलोग्राम भार का पीले रंग का पैकेट बंधा मिला है।