बाड़मेर (एजेंसी)। राजस्थान में सीमांत बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। गडरा रोड थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि मुनाबाव सीमा पर तैनात बल की 13वीं बटालियन के कमांडर ओपी मोगा ने सुबह सूचना दी कि सीमा पर तैनात जवान प्रदीप कुमार ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मौके से राइफल और कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जवान प्रदीप कुमार उत्तराखंड का रहने वाला था, जिसका शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन जवान के आत्महत्या कर लने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।