राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई

  • महादेव भारद्वाज वर्ष 1981 में बीएसएफ में हुए थे भर्ती

  • वर्तमान में बीएसएफ में थे इंस्पेक्टर

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिला के गांव कायला में बुधवार को बीएसएफ इंस्पेक्टर महादेव भारद्वाज (Martyr Mahadev Bharadwaj) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि महादेव भारद्वाज वर्ष 1981 में बीएसएफ में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे थे। हालही में गुजरात के दातावाड़ा में सेवाएं दे रहे थे तथा मैडिकल लीव पर घर आए हुए थे। इस दौरान बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को 177 बीएसएफ बटालियन ने सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने सैनिक महादेव भारद्वाज को सलामी दी। सैनिक महादेव अपने पीछे दो लड़के छोड़ गया। इस मौके पर गांव कायला के सरपंच मदनपाल सिंह तंवर ने कहा कि सैनिक महादेव भारद्वाज के बड़े लड़के का एक माह पहले देहांत हो गया था तथा छोटा बेटा वरूण आर्मी में देश सेवा कर रहा है।

यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से आमजन रहे सावधान : विनेश

उन्होंने कहा कि सैनिक गर्मी हो या सर्दी हो, हर कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि हमे सैनिको के सम्मान में हमेशा खड़ा रहना चाहिए। सरकार भी सैनिको के सम्मान में हर योजनाओं को आगे ला रही है, ताकि सैनिक को किसी प्रकार की समस्या न हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।