बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजरों को सौंपा

Jalandhar
Jalandhar बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजरों को सौंपा

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के गुरदासपुर जिले में अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजरों को सौंप दिया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिला गुरदासपुर सीमावर्ती गांव घनियाका बेट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 02 व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी जो बाद में पाकिस्तान की ओर से आईबी पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए और सीमा में बाड़ की ओर आने लगे।

बीएसएफ जवानों ने तुरंत उन्हें चुनौती दी और बाद में लगभग 10:10 बजे दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि दोनों को आईबी के संरेखण के बारे में पता नहीं था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए। उनके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी नागरिकों की अनुचित आवाजाही को रोकने में उनकी विफलता पर चिंता व्यक्त की गई। बीएसएफ ने मंगलवार की शाम को दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार पर और सद्भावना के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया।