फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: फाजिल्का की बी.एस.एफ. की 52वीं बटालियन ने सीमा निरीक्षण चौकी टाहलीवाला के क्षेत्र से बीती रात एक ड्रोन और 2.580 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बी.एस.एफ. के प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात बॉर्डर इलाके में ड्रोन की हलचल देखी गई, जिस पर बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग करने की कोशिश की। ड्रोन की ऊंचाई कम होने के कारण वह बिजली के तारों में उलझ गया और नीचे गिर गया। Fazilka News
उन्होंने बताया कि कंपनी कमांडैंट महेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और फाजिल्का पुलिस अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद बी.एस.एफ. और पुलिस की तलाशी के दौरान एक ड्रोन (डी.जे.आई. मैट्रिस 300 आर.टी.के.) बरामद हुआ। ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है। जिस जगह ड्रोन मिला, वहां से 40 मीटर की दूरी पर पैकेट बरामद हुआ। पैकेट खोलने पर अंदर से 1.050 किलोग्राम, 1.040 किलोग्राम और 0.490 किलोग्राम के तीन पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 2.580 किलो था। बरामद ड्रोन और हेरोइन को पुलिस को सौंप दिया गया है।
गुरदासपुर व अमृतसर में मिले ड्रोन | Fazilka News
गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर जिले से चार ड्रोन बरामद किए। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को गुरदासपुर जिले के एक सीमावर्ती गांव में रहने वाले बीएसएफ के एक पूर्व सैनिक ने बीएसएफ खुफिया इकाई को सीमा क्षेत्र में एक ड्रोन की उपस्थिति के बारे में सूचित किया। सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इसी प्रकार सुरक्षा बलों ने रविवार को अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव रतनखुर्द, कक्कड़ और रोरनवाला से तीन ड्रोन बरामद किए। बरामद ड्रोनों की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक और डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: पंजाब कांग्रेस के महासचिव व भाजपा नेता खुल्लर आप में शामिल