बीएसएफ का कांस्टेबल निकला गद्दार!

आईएसआई को वाट्सअप से भेजता था गुप्त जानकारियां

कच्छ (एजेंसी)। आईएसआई को खुफिया जानकारियां साझा करने के आरोप में गुजरात एटीएस ने बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने बीएसएफ कांस्टेबल को कच्छ जिले से गिरफ्तार किया है। बीएसएफ जवान जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार बीएसएफ कांस्टेबल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा था और वाट्सअप से खुफिया जानकारियों को साझा करता था। कांस्टेबल का नाम मोहम्मद सज्जाद है। वह कश्मीर के राजौरी क्षेत्र का रहने वाला है।

गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी बी.एम. चावड़ा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बीएसएफ कांस्टेबल सज्जाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को वाट्सअप से जानकारियां भेजता था। वह बीएसएफ ज्वाइन करने के पहले भी 46 दिनों तक पाकिस्तान में जाकर रहा था। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।