BSF Police Flag March: बीएसएफ और पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

Chandigarh News
Sanketik Photo

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। BSF Police Flag March: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को बीएसएफ और पुलिस जवानों ने जंक्शन थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस उप अधीक्षक अरविन्द बेरड़, जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री की अगुवाई में सुबह शहरी क्षेत्र व शाम को ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से बात कर बिना किसी डर के मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में चुनाव को किसी को भी प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। Hanumangarh News

निष्पक्ष तरीके से मतदान सम्पन्न कराना उद्देश्य | Hanumangarh News

पुलिस उप अधीक्षक अरविन्द बेरड़ ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए बीएसएफ की प्लाटून मिली है। प्लाटून के साथ वृत हनुमानगढ़ के चारों पुलिस थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन में किसी प्रकार का भय न हो। निष्पक्ष तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जा सके। उसी उद्देश्य से बुधवार को बीएसएफ और पुलिस के साथ मिलकर जंक्शन थाना क्षेत्र के खुंजा, सुरेशिया व मुख्य बाजार के अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। असामाजिक तत्वों को पाबंद करने की कार्यवाही करवाई जाएगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, बढ़ सकती है सर्दी!