खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) के मुदित ने 1 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक जीतकर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने भव्य स्वागत किया। Kharkhoda News
इस अवसर पर मुदित ने बताया कि वह प्रताप स्कूल में कक्षा नर्सरी से पढ़ रहा है। उनसे 2019 में आर्चरी खेल का अभ्यास आरंभ किया था। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मुदित का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की स्कीम के तहत सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में भी हो रखा है जिसमें पूरे भारतवर्ष से केवल 8 खिलाड़ियों को चुना जाता है। इस स्कीम में हरियाणा प्रदेश से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें से एक प्रताप स्कूल खरखौदा से मुदित का है। इस स्कीम के तहत मुदित को 5 लाख रू0 सालाना खेल उपकरण खरीदने के लिए व 1 लाख 20 हजार रू प्रतिवर्ष स्टाईफंड के रूप में मिलता है। Kharkhoda News
मुदित के पिता विनोद ने बताया कि प्रताप स्कूल में शिक्षा व खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने मुदित का नर्सरी कक्षा में प्रवेश करवाया था। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। मुदित राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसके लिए मैं व मेरा परिवार प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के आभारी हैं जिन्होंने मेरे बेटे मुदित की प्रतिभा को निहारकर उसे इस मुकाम पर पहुँचाया है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– 1 मिनट में ही शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई, शादी समारोह में भगदड़ मच गई