पानीपत (सन्नी कथूरियां)। Panipat News: शुक्रवार रात को पानीपत पुलिस (Police encounter) की CIA -2 यूनिट के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोली चलाई। (sidhu moosewala) जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोलियां चलाईं। गोली लगने से बदमाश सोनू उर्फ प्रवीन निवासी सिद्धार्थ नगर पानीपत घायल हुआ, जिसका पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक राकेश उर्फ राकू का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है और घायल से पूछताछ जारी है। Haryana News
Cyber Crime: सावधान-पल-पल बदल रहे Cyber ठगी के तरीके, इन बातों का जरूर रखें ध्यान | Hisar
जानकारी देते हुए SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू के साथ CIA-2 टीम की मुठभेड़ हुई। बदमाश, रंगदारी मांगने केमामले में वांटेड थे। उन्होंने ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं। इस केस में भी दोनों वांटेड थे। दोनों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई थी। दोनों बाइक पर सवार थे। Haryana News
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां इनके पैरों में लगीं।SSP ने कहा कि यहां पर बड़ी दुःखद बात है कि राकेश उर्फ राका की मौत हो गई। हमने डॉक्टर को कहा है कि राकेश की सभी चोटों की बारीकी से वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करें। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी कराएं। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि इसके सिर्फ पैर में ही चोट के निशान हैं।इसके अलावा राकेश के पूरे शरीर पर कोई निशान नहीं है।अब पोस्टमार्टम में ही क्लीयर होगा कि मौत किस वजह हुई है। क्या यह हार्ट अटैक है या सदमा है। राकेश, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई था।सोनू खिलाफ भी रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं। Haryana News