खुर्जा में मुंडाखेडा नहर में जीजा-साला डूबे

Bulandshahr
Bulandshahr : खुर्जा में मुंडाखेडा नहर में जीजा-साला डूबे

गोताखोरों ने एक को सकुशल निकाला बाहर, तीन घंटे बाद भी जीजा का नहीं लगा सुराग | Bulandshahr

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr: बुलन्दशहर के मुंडाखेड़ा नहर में जीजा-साले नहाते हुए डूब गए। जिसके बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्तानीय गोताखोरों ने साले को सकुशल निकाल लिया। जबकि तीन घंटे के बाद भी जीजा का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर पहुंँचे एसडीएम खुर्जा और पुलिस ने युवकों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

खुर्जा स्थित मुंडाखेड़ा गंग नहर में नहाने के लिए पहुंँचे गांव नेहरूपुर निवासी अभिषेक और उसका जीजा दिनेश बीच में नहाने चले गए और डूबने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। सूचना पर खुर्जा कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से साले अभिषेक को किसी प्रकार बाहर निकाल लिया। दिनेश का 3 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। दिनेश की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। इसके अलावा पीएसी प्लाटून भी मौके पर बुलाई गई है। सर्च अभियान के दौरान एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह समेत पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। Bulandshahr

यह भी पढ़ें:– हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने पीएम मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here