जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

Kaithal News
Kaithal News: जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर जीजा और साला ने 49 लाख रुपए ठग लिए। मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई की शिकायत पर दो आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव करोड़ा निवासी जसबीर सिंह ने पूंडरी थाना में दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उसकी जान पहचान गांव मालवी जिला जींद निवासी देवेन्द्र के साथ हो गई थी, जो पाई गांव में शादीशुदा है। देवेंद्र ने बताया कि उसका साला कुलदीप युवाओं को विदेश भेजता है। Kaithal News

इस पर उसने अपने भाई मोहन को अमेरिका भेजने के लिए उनसे बातचीत की। आरोपियों ने 48 लाख रुपए में उसके भाई को अमेरिका भेजने की बात कही। नवंबर 2021 में आरोपियों ने उससे रूपए ले लिए और उसके भाई को पहले श्रीलंका, फिर कंबोडिया और वहां से टोक्यो भेज दिया। इस प्रकार आरोपी पैसे लेकर उसके भाई को अलग-अलग देशों में घुमाते रहे। इसके बाद उसके भाई को बैंकॉक और वहां से इंडोनेशिया ले गया। फिर इस्तांबुल भेजा तो एयरपोर्ट पर वहां की पुलिस द्वारा इटालियन कार्ड डुप्लीकेट होने पर उसे पकड़ लिया गया। Kaithal News

उसके बाद दिल्ली डिपोर्ट कर दिया गया व दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसने अपने भाई की पटियाला हाउस दिल्ली से करीब 10 दिन बाद जमानत करवाई। यहां आने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उनको जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उनसे 49 लाख रुपए ठग लिए।पूंडरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: 1 अप्रैल से मिलेगी नई सुविधा