कभी एक वक्त ऐसा था कि रोटी के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ती थी
नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिससे हम सबको प्रेरणा भी मिलती है कि मेहनत और संघर्ष से आदमी अपने मुकाम तक पहुंच जाता है। जी हां! यह खबर झारखंड के एक छोटे से गांव सुदूर इलाके की है, जिसमें दो भाई बहनों की जोड़ी ने अपने नृत्य के बलबूते पूरे सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में छाई हुई है। कहा जाता है कि सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती।
कभी दो वक्त की रोटी के लिए भाई-बहन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। काम करने के बाद कुछ समय निकालकर अपने नृत्य के वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड किया करते थे, इनके नृत्य से लोग इतने प्रभावित हुए आज इनसे जुड़ने वालों की संख्या लाखों में हो गई है और अब यूट्यूब से लाखों रुपये कमा कर सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए है।
जब आस पास के लोगों ने ट्रोल किया …
सनातन और सावित्री दोनों भाई-बहन है। ग्रेजुएशन के बाद सनातन को कोई नौकरी नहीं मिली। पिता के साथ घर को चलाने के लिए खेती में हाथ बंटाने लगा। फिर एक दिन ऐसा आया कि अपने नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अपने किए गए डांस का वीडियोज अपलोड करने लगें। शुरूआती दौर में आस-पास के लोगों ने दोनों बहन भाई को ट्रोल भी किया, लेकिन इन सबको नजरअंदा करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करते रहें।
आज दोनों भाई बहन अपनी कमाई से परिवार को चला रहे है, लाखों की कमाई भी कर रहे हैं
दोनों भाई बहनों के कला को लोग पसंद करने लगे और प्रसिद्धि मिलती गई और कुछ आमदनी भी आने लगी, जिससे घर का आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगा। एक वक्त था जब इन दोनों का परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था। शुरूआती दौर में मोबाइल से ही अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले सनातन के पास अब अपना कैमरा और एडिटिंग सेटअप है। आज दोनों भाई बहन अपनी कमाई से 7 लोगों के परिवार को चला ही नहीं रहें, बल्कि लाखों में कमा भी रहे हैं।
अजब-गजब: जानें, आयरलैंड में सांप क्यों नहीं पाए जाते, क्या है इसके पीछे वजह
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।