तीन हिरासत में रिपोर्ट दर्ज नहीं | (Aurangabad News)
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के मौहल्ला सईदगढी में शुक्रवार की देर शाम एक युवक का सिर फोड़ डाला गया। साथ ही तीन लोगों को घायल कर दिया गया। घायल की हालत नाज़ुक बनी रहने के चलते हायर सैंटर मेरठ में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। Aurangabad News
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रियाजउद्दीन शुक्रवार की देर शाम लगभग नौ बजे अपने घर जा रहा था। रास्ते में सईदगढी निवासी जैनू के पुत्र शाहरुख ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया और फब्तियां कसने लगा। सोनू ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी तो जैनू और उसके दूसरे बेटे हारुन ने अपने साथियों अलीम अजरुद्दीन व नजरु ने मौके पर आकर सोनू को पीटना शुरू कर दिया। हाय तौबा मचने पर सोनू का भाई असगर व पड़ोसी सलीम बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने असगर व सोनू को लाठी डंडों से पीट डाला। सलीम बचकर भाग लिया तो हमलावरों ने उसे उसके घर में घुसकर घेर लिया और डंडे
के प्रहार से उसका सिर फोड़ डाला। चीख-पुकार सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो फैंटम कर्मी मौके पर पहुंचे और जैनू और उसके दोनों पुत्रों हारुन और शाहरुख को हिरासत में ले लिया और पकड़ कर थाने ले गए। घायल सलीम और असगर व सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया। अस्पताल से स्याना रैफर कर दिया गया जहां डाक्टरों ने सोनू व असगर को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी तथा सलीम की दशा नाज़ुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। सलीम को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सलीम पुत्र मनसुब अली ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। मामला अभी दर्ज नहीं किया जा सका है। Aurangabad News