परिवार के सदस्यों से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा दी गई
नई दिल्ली (एजेंसी)। ब्रिटेन के अधिकारियों ने अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के (British official visits Mitchell) कथित बिचौलिये क्रिश्चिेन मिशेल से कल शाम राजनयिक मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश उच्चायोग के सेकेंड सेक्रेटरी दर्जे के एक अधिकारी ने कल यहां मिशेल से भेंट की।
ब्रिटिश उच्चायोग ने दिसंबर में मिशेल से राजनयिक संपर्क का अनुरोध किया था। मिशेल को गत माह ही दुबई से प्रत्यर्पित करके लाया गया है और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) एवं प्रवर्तन निदेशालय ने इस सौदे में हुए लेनदेन के बारे में पूछताछ की है। एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि मिशेल को उसके परिवार के सदस्यों से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा दी गई है। पर मिशेल और किन लोगों से बात करना चाहता है, इस बारे में वह कुछ कह नहीं सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।