ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव

लंदन (एजेंसी)। ब्राजील में पाए गये कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बावजूद ब्रिटिश सरकार की इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों में बदलाव की योजना नहीं है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ‘यदि आप शुक्रवार को बताए गए नए मामलों की संख्या को देखेंगे, तो नए मामलों की संख्या गिरावट आ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार की दर धीमी हो गई है।

इससे पता चलता है कि हम सभी को कैसे नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च से विद्यालयों को फिर से खोलने की योजना में बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार ब्राजील के मनौस में पाए गए कोरोना वैरिएंट के 6 मामले ब्रिटेन में पाए गए हैं, जिनमें से तीन मामले स्कॉटलैंड में और तीन मामले इंग्लैंड में पाए गए हैं। इनमें से पांच लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। हम एहतियात के तौर पर साउथ ग्लूस्टरशायर में सर्ज टेस्ट कर रहे हैं और मैं सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूँ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।