बड़ी संख्या में ब्रिटिश निवेशक संपर्क में : मुख्यमंत्री
-
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदमों को सराहा
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब और ब्रिटेन ने कृषि (Agriculture), सूचना एवं प्रौद्यौगिकी (आई.टी.), खाद्य प्रसंस्करण, उच्च शिक्षा, खेल, सार्वजनिक परिवहन (इलेक्ट्रिक बसें) और बायोमास जैसे क्षेत्रों में और अधिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति दी है। ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनके यहां सरकारी आवास पर वीरवार को हुई मुलाकात के दौरान यह फैसला लिया गया।
बैठक के दौरान इन क्षेत्रों में पंजाब और ब्रिटेन के बीच सहयोग की व्यापक सम्भावनाएं होने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन के पास मौजूद आधुनिक प्रौद्यौगिकी इन क्षेत्रों में हमारी छिपी हुई क्षमता का और अधिक दोहन करने में मददगार होगी।
राज्य में ब्रिटेन के निवेशकों का स्वागत होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इच्छुक निवेशकों को सभी मंजूरियां एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन मिलने को सुनिश्चित बनाया जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि निवेशकों को पंजाब में निवेश (Agriculture) करने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से बड़ी संख्या में सम्भावित निवेशक उनके सम्पर्क में हैं।
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे और चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान को लेकर मान ने कहा कि इससे खास तौर पर पंजाब और साथ लगते पाँच राज्यों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह उड़ान पंजाबियों के लिए पश्चिम के द्वार के तौर पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि अनेक एयरलाइनों के प्रबंधक उनके सम्पर्क में हैं। केंद्र से मंजूरी मिलते ही यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने इस सम्बंधी में हरसम्भव सहयोग का मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इन मुख्य क्षेत्रों में पंजाब में निवेश करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। एलिस ने मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की नीति की भी सराहना की और कहा कि इससे राज्य में निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्रिटेन के उच्चायुक्त के साथ उप उच्चायुक्त (चंडीगढ़) कैरोलिन रोवेट और ट्रेड कमिश्नर (दक्षिणी एशिया) एलन गैमेल भी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।