बीजिंग। चीन ने हांगकांग पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि वह उनके (चीन) आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे। विदेश मंत्रालय के झाओ लिजियन ने गुरुवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की बिलावजह टिप्पणी की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि ब्रिटेन चीन के घरेलू मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने कहा, “ हमारी ब्रिटेन को सलाह है कि वह अपनी शीत युद्ध की मानसिकता और दिमाग में भरे औपनिवेशिक विचारों को हटाए तथा इस तथ्य को समझने एवं उसका सम्मान करे कि हांगकांग की चीन वापसी हो गयी है।”
उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने बुधवार को अपने बयान में हांगकांग के नागरिकों और उनके लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का समर्थन करने के लिए अपनी सरकार की ओर से लाये गये नए कानून की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि अगर चीन ने पिछले सप्ताह अपने यहां संसद में अनुमोदित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू किया तो ब्रिटेन लाखों हांगकांग वासियों को वीजा देगा और उनके लिए ब्रिटेन की नागरिकता के वास्ते मार्ग प्रशस्त करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।