लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कोविड-19 लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपने ही बनाए नियमों का पालन नहीं करने की वजह से माफी भी मांगी। स्काई न्यूज के द्वारा आॅनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीएम ने कहा, ‘मैंने जुमार्ना भर दिया है और एक बार फिर से माफी मांग रहा हूं।’
क्या है मामला
हालांकि उन्होंने अपने पक्ष में बात रखते हुए कहा कि जून, 2020 को डाउनिंग स्ट्रीट पर कैबिनेट रूम में अपना जन्मदिन मनाने के लिए जब वह लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे थे, तो उन्हें नहीं लगा था कि वह किसी नियम को तोड़ रहे हैं। जॉनसन ने कहा, ‘उस वक्त मुझे नहीं लगा कि मैं किसी नियम का उल्लंघन कर रहा हूं, हालांकि पुलिस को ऐसा ही लगा।’ उन्होंने बताया कि अब काम पर ध्यान देना ही उनके लिए सबसे बेहतर है। जॉनसन ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्हें विपक्ष और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी दोनों से पद छोड़ने के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।