कोरोना से मिलकर लड़ेंगे ब्रिटेन और फ्रांस

Coronavirus

लंदन। ब्रिटेन और फ्रांस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जारी लड़ाई में आपसी सहयोग तथा समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर सहमति जताई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर इस बात की घोषणा की है। वक्तव्य के मुताबिक दोनों ही देश कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के संबंध में एक-दूसरे से जानकारी साझा करेंगे। जॉनसन ने इससे पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही ब्रिटेन में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन को अनिवार्य किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्वारंटीन को सभी देशों के नागरिकों के लिए अनिवार्य किया जाएगा अथवा नहीं, हालांकि फ्रांस के नागरिकों को इससे छूट देने की घोषणा की गयी है।

Fight with Coronavirus

संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा की। दोनों देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण को काबू करना एक बड़ी चुनौती है। जॉनसन और मैक्रॉन ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए दोनों ही देश अपनी-अपनी सीमा पर कड़े नियम लागू करेंगे। गौरतलब है कि ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही देश कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 31930 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि फ्रांस में इस महामारी से 26383 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।