मंदिर व जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद में चले ईंट पत्थर, 9 लोग घायल

Abohar News
मंदिर व जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद में चले ईंट पत्थर, 9 लोग घायल

विवाद को लेकर हो रही थी पंचायत दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बोल दिया हमला

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। निकटवर्ती गाँव बहाववलबासी में 10 फुट के कब्जे को लेकर हुए आपसी विवाद में जमकर ईंट पत्थर चले जिससे दोनों पक्षों के 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है व मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News

अस्पताल में भर्ती प्रहलाद, मेघराज, मनोहर लाल व जग्गा राम पुत्राण बुध राम व कांशी राम पुत्र लाल चंद निवासी बहावलबासी ने बताया कि उनके दादा लाल चंद ने बाबा राम देव का मंदिर स्थापित किया था जिसकी देखभाल वह कर रहे है। इसके अलावा इसके साथ ही 10 फुट खाली जगह पड़ी है जिसको मंदिर में ही देने की बात लाल चंद ने कही थी जिसको लेकर रविवार को पंचायत हो रही थी इस दौरान पप्पू पुत्र लाल चंद व ओम प्रकाश पुत्र लाल चंद इत्यादि ने अन्य लोगों के साथ उन पर ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया व उनके सिर फोड़ डाले। Abohar News

जबकि दूसरी तरफ पप्पू पुत्र लाल चंद व ओम प्रकाश पुत्र लाल चंद, राधा रानी पत्नी पप्पू व दिक्शा पत्नी ओम प्रकाश सरकारी अस्पताल में दाखिल हुए है। इस पक्ष के बृज मोहन पुत्र पप्पू राम ने बताया कि उसके दादा लालचंद ने यह मंदिर व जगह उन्हें दी थी व उसके पिता पप्पू राम 35 सालों से यह मंदिर संभाल रहे है। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग साथ लगती 10 फुट जगह पर कब्जा करना चाहते है जिसको लेकर आज पंचायत बुलाई गई थी व इस दौरान इन लोगों ने उन पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट की वीडियो भी वायरल हो रही है। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है व पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Hafiz Saeed Son News: हाफिज सईद का बेटा मारा गया! खौफ में पाकिस्तान!