Fraud : ईंट भट्ठा मालिक के साथ पांच लाख रुपयों की ठगी

Hanumangarh News

Fraud:  हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ईंट निकासी के लिए ठेका का इकरार करने के बावजूद मजदूर न भेजकर पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ईंट भट्ठा मालिक की ओर से टाउन पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रगटसिंह (31) पुत्र हजूरसिंह निवासी वार्ड 3, चक 21 एचएमएच श्रीनगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी फर्म संधू ब्रिक्स इण्डस्ट्रीज चक 21 एचएमएच बी श्रीनगर में है। उसने अपने ईंट भट्ठा पर मदनलाल पुत्र कानाराम नायक निवासी माजुओं का मोहल्ला मांज बास, नागौर के साथ पक्की ईंट निकासी के लिए ठेका का इकरार किया था। Hanumangarh News

इसके सम्बन्ध में 28 जून 2023 को मदनलाल की ओर से उसको एक अनुबंध लिखकर दिया गया था। उसी दिन मदनलाल की ओर से झूठी बातों में फंसाकर ठगी मारने के इरादे से पांच लाख रुपए पेशगी वसूल लिए गए व एक अनुबंध अंकित करवाकर दिया गया परन्तु उसके पश्चात से उक्त अनुबंध के मुताबिक न तो मदनलाल स्वयं ईंट भट्ठा पर आया न ही मजदूरों को लेकर आया।

उसने मदनलाल से कई बार सम्पर्क किया तो वह आजकल-आजकल कहकर टालता रहा। बाद में कहने लगा उसने और उसके गारंटर हुकमाराम पुत्र सुरजाराम मेघवाल निवासी दुगस्ताउ तहसील जायल जिला नागौर राजस्थान ने मिलकर उससे ठगी मारी है। इस पर उसने गारंटर हुकमाराम से भी कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन वह भी कोई जवाब नहीं दे रहा। पुलिस ने मदनलाल व हुकमाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रतनलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Team India with Narendra Modi : टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर किया सेलिब्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here