घूसखोर पन्नालाल के लॉकर की चाबी उगलेगी कई राज

Bribery, Pannalal, Jewelry, Papers, Bank, Locker

गहने और कागजात होने की संभावना के चलते एसीबी को लॉकर की चाबी की तलाश है । Bribery Pannalal

Edited By Vijay Sharma

कोटा (एजेंसी)। एसीबी को घूसखोर पन्नालाल (Bribery Pannalal ) के घर की जांच में 24 बैंक खाते व निवेश के कागजात मिले हैं। एसीबी ने निवेश के कई दस्तावेज बरामद कर लिए है। वहीं पन्नालाल के बैंक के लॉकर की चाबी नहीं मिली। पन्नालाल के बैंक लॉकर में गहने और कागजात होने की संभावना के चलते एसीबी को लॉकर की चाबी की तलाश है। एसीबी ने पन्नालाल मीणा से बरामद नकद राशि नियमानुसार एफडी करवाने की प्रकिया शुरू कर दी। न्यायालय के निर्णय तक इस राशि की एफडी सरकार या विभाग के खाते में जमा करवाई जाती है।

खुलेगा खातों का रहस्य

  • एसीबी को प्रारंभिक जांच में एक अरब रुपए से अधिक की सम्पत्ति मिली थी।
  • बैंक के खातों व लॉकर में भी एसीबी को मोटा माल मिलने की उम्मीद है।
  • एसीबी को लॉकर की चाबी नहीं नहीं मिली है।
  • एसीबी लॉकर में काफी कीमती सामान होने की उम्मीद पर काम कर रही है।
  • पन्नालाल के खातों में दर्ज सम्पति के बारे में शुक्रवार को बैंकों से स्टेटमेंट लेकर एसीबी के रिकॉर्ड में शामिल किए जाएंगे।
  • आयकर विभाग के आरोपी के पेन कार्ड से खातों व लॉकर को सीज करवाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।