कर्मचारी के समर्थन में नप में कामकाजबंद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद् में सेवादार पर लगे रिश्वत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने कामकाज बंद करते हुए युवा नेता गोकुल सेतिया पर सेवादार राजेश को बंधक बनाने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व जातिसूचक गालियां देने के मामले में गिरफ्तार की मांग उठाते हुए शहर में रोष मार्च निकाला।प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचे और गोकुल सेतिया और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस के समक्ष सेवादार की जेब से पांच हजार रुपए निकलवाए जो गोकुल सेतिया ने फोटो स्टेट किए नोटों से मैच करवाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए। शहर पुलिस थाना में सेवादार राजेश की शिकायत पर गोकुल सेतिया व अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:– मौसम ने फिर ली करवट: मौसम विभाग ने बताया कहां होगी बारिश
उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया
नगर परिषद् कर्मचारी राजेश के साथ हुई ज्यादती के विरोध में नगर परिषद् के कर्मचारियों ने काम बंद रखा और कमरों पर तालेबंदी की। इससे पूर्व नगर परिषद कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। डीएसपी साधुराम भी नगर परिषद् में पहुंचे और स्थिति का मुआयना करने के बाद कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।