T20 World Cup 2024: West Indies के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की हैं, दरअसल क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के अनुसार लारा ने ऐसी 4 टीमों का चुनाव किया हैं जो इस बार T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में पहुंच सकती हैं, वही हैरानी की बात ये हैं कि लारा ने पाकिस्तान को उन 4 टीमों में शामिल नहीं किया हैं, जो इस बार T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं, पूर्व दिग्गज लारा के अनुसार वो 4 टीमें हैं, भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम…
लारा का कहना हैं कि जो फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज को देखना चाहते हैं और फाइनल में वहीं टीम जीते जो बेस्ट हों, फिर अपनी बात को रखते हुए लारा न कहा, कि वेस्टइंडीज को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, उनके पास बहुत सारे सितारे हैं, जब वे एक टीम के रूप में एक साथ आते हैं, तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, भारतीय टीम को वे टॉप 4 में देखना चाहते हैं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल में अतीत में हुई कुछ गलतियों की भरपाई होने चाहिए, भारत 2007 में दूसरे दौर में हार गया, जिससे हमें काफी नुकसान हुआ था। हम नहीं चाहते है कि ऐसा दोबार हो, इसलिए वे चाहते हैं कि फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहुंचे और सर्वश्रेष्ठ टीम जीत फाइनल जीतने में सफल रहें।
Summer Health Tips: भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये 5 फल, नहीं तो खाना हो जाएगा निष्फल!
बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारन ने केवल एक बार ही जीता हैं, साल 2007 में भारत ने पहली बार खिताब जीता था, वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम दो-दो बार T-20 का खिताब जीतने में सफल रही हैं, ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम इतिहास को दोहरा पाएंगी, यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला हैं। बता दें कि भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली हैं, वहीं 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, इस मैच का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम | T20 World Cup 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज…
T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के होने वाले मैच
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत vs कनाड़ा, फ्लोरिड़ा