सजा पूरी कर 12 साल बाद घर लौटा हैदर, गलती से भारत पहुंचा था बिलाल, दोनों रिहा
भारत ने दो पाकिस्तानी कैदियों को मंगलवार को रिहा कर दिया है।
इन्हें अटारी सड़क सीमा से पाकिस्तान रवाना कर दिया गया है।
इनकी पहचान मुबारक बिलाल और साजिद हैदर के रूप में हुई। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच अटारी सड़क सीमा पर लाया गया।