वीएसपी कॉलेज में ‘चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलों’ सत्र का आयोजन

Kairana News
वीएसपी कॉलेज में 'चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलों' सत्र का आयोजन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के द्वारा कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ(आईक्यूएसी), महिला प्रकोष्ठ(शिकायत निवारण) तथा रेंजर्स प्रकोष्ठ के सहयोग से मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत छात्राओं हेतु ‘चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो’ सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। Kairana News

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा आयोजित नौ दिवसीय गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता करने हेतु प्रेरित किया। सत्र में छात्राओं ने महिला प्रकोष्ठ के समक्ष अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं को साझा किया, जिनको सुनकर महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों डॉ. डॉली, डॉ. रीनू व डॉ. आंचल यादव द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी भी छात्राओं को प्रदान की। इसके अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु योग प्रशिक्षण शिविर रोट्रेक्ट क्लब शामली की प्रेसिडेंट एवं कॉलेज की एनएसएस की पूर्व स्वयंसेवी सुष्मिता के निर्देशन में आयोजित किया गया।

रोट्रेक्ट क्लब की सदस्या एवं योग प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित वर्षा ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न योगासनों जैसे सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, मयूरासन, पवन मुक्तासन, पद्मासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने योगासन के समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली एवं संचालन महिला प्रकोष्ठ(शिकायत निवारण) प्रभारी डॉ. रीनू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्नू, खुशी, रिजवान, गौरव, आयशा आदि छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारीगण मसी चरण, पप्पन व कुंवरपाल का विशेष योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बैंक खाते में जमा रुपये हड़पने को अपहरण करके की थी साथी की हत्या, तीन गिरफ्तार