पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सच कहूँ/ राजमीत इन्सां डबवाली। जैसे-जैसे ठंड व धुंध बढ़ती जा रही है, वैसे ही शहर में चोर गिरोह सक्रिय होते जा रहे हैं। जो किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते। बीती रात्रि चौटाला रोड पर एक फाईनेंस कंपनी के कार्यालय से अज्ञात चोर तिजोरी में रखी लाखों रुपये की राशि चुरा ले गए। राशि के साथ-साथ चोर तिजोरी भी अपने साथ ले गए। चोरी की घटना का पता लगने के बाद फाईनेंस कंपनी के मैनेजर ने शहर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। फाईनेंस कंपनी के मैनेजर रविंद्र कुमार ने बताया कि शहर के चौटाला रोड पर स्थित वार्ड नंबर 7 में भारत फाईनेंस कंपनी लि. के नाम से कार्यालय खोल रखा है। जिसमें वह बतौर मैनेजर कार्यरत है।
बीती रात्रि वह कार्यालय मंगल कर अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ बाहर वाले कमरे में सो गए। सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब वह उठे तो अंदर के रूम का नजारा देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कमरे का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी व अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि कमरे में रखी तिजौरी वहां से गायब थी। उन्होंने बताया कि तिजौरी में 6 लाख 27 हजार 494 रूपये की राशि थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरु कर दी। जांच अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मैनेजर रविंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।