प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजीलियन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे
- इस बार ब्रिक्स समिट की थीम- ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन (13 और 14 नवंबर) में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ब्राजील पहुंचेंगे। इस बार समिट की थीम ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है। इस बार मुख्य मुद्दे डिजिटल इकोनॉमी, आतंकवाद के खिलाफ मजबूत तंत्र बनाना, विज्ञान और आधुनिकता रहेंगे। वे छठी बार समिट में हिस्सा लेंगे। वे पहली बार सम्मेलन में हिस्सा लेने 2014 में ब्राजील के शहर फोर्टलेजा गए थे। मोदी के साथ व्यापार प्रतिनिधियों का दल भी समिट में शामिल होगा। यह प्रतिनिधिमंडल विशेषकर ब्रिक्स बिजनेस फोरम में हिस्सा लेगा।
भारत-ब्राजील कई मामलों में साझेदार
मोदी ने मंगलवार को ब्राजील रवाना होने से पहले कहा था, ‘‘ब्रिक्स समिट में मुझे अन्य बड़े देशों से द्विपक्षीय वार्ता का अहम मौका मिलेगा। ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो मुलाकात कर व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने पर बात होगी। भारत और ब्राजील रक्षा, व्यापार, कृषि, ऊर्जा और अंतरिक्ष मिशन जैसे मामलों में साझेदार हैं।’’
मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
अधिकारियों ने बताया, समिट के दौरान मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी का ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन और ब्रिक्स के मुख्य सत्र और समापन समारोह दोनों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। समिट में समकालीन विश्व में राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए चुनौती और अवसरों पर बातचीत होने की संभावना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।